दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

Diwali के अगले ही दिन यानी 1 नवंबर से LPG Cylinder के दाम बढ़ गए गए है। शुक्रवार को सिलेंडर 62 रुपये महंगा हो गया है। ये दाम कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि, हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। कभी कीमत बढ़ती, कभी घटती है, तो कभी स्थिर भी रहती है।

आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की है। लगातार चौथे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के अनुसार 1 नवंबर 2024 से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1802 रुपये में मिलेगा, जो पिछले महीने तक 1740 रुपये में मिल रहा था। वहीं मुंबई में वही सिलेंडर अब 1754 रुपये, कोलकाता में 1911.50 रुपये और चेन्नई में 1964 रुपये में मिलेगा।

हवाई जहाज के ईंधन के रेट में भी बढ़ोतरी-

घरेलू तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने भी 1 नवंबर से विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है।

पुराने रेट पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर-

बात 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो मार्च महीने से इसकी कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। यह अपने पुराने दाम पर ही स्थिर है।

यह भी पढे: सैनिकों संग पीएम मना रहे दिवाली, LAC पर भी बंट रही मिठाईयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.