दिवाली समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ (Mahaparv chhath)की तैयारियों में सभी छठ व्रती जुट गए हैं। यह त्यौहार न केवल बिहार, झारखंड, बल्कि उत्तर प्रदेश समेत देश के राज्यों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
बता दें कि यह सिर पर्व नहीं, बल्कि इसे महापर्व कहा जाता है, जिसमें छठी मैया और सूर्य देवता की पूजा बड़े ही श्रद्धा मन से की जाती है। ऐसे में इसकी सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में लोगों को पता होना काफी जरूरी है।
आज का हमारा यह लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि छठ का त्यौहार कब शुरू हो रहा है और इसकी सही तिथि व शुभ मुहूर्त क्या है? तो।चलिए पढ़ते हैं आगे…
कब है छठ पूजा?
बता दें कि छठ का त्योहार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। ऐसे में इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है। वहीं दूसरे दिन खरना मनाया जाता है। तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य नदी या अन्य जगहों पर जल में खड़े होकर दिया जाता है और चौथे दिन ठीक इसी तरह उगते सूरज को अर्घ्य देते हैं।
ऐसे में बता दें कि डूबता हुआ सूरज कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को महत्व रखता है, इस दिन महिला अर्घ्य देती हैं। इसके बाद सप्तमी तिथि को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है।
बता दें कि इस व्रत को करने वाली व्रती 36 घंटे निर्जला उपवास रखते है।
इस साल नहाय खाय के लिए चतुर्थी तिथि 5 नवंबर को शुरू हो रही है, वहीं खरना 6 नवंबर को पड़ रहा है। ऐसे में छठी मैया की पूजा 7 नवंबर और सप्तमी 8 नवंबर को मनाई जाएगी।
बता दें कि रात 12:41 पर षष्ठी तिथि शुरू हो रही है और 8 नवंबर को रात 8:34 पर समाप्त हो रही है। यही कारण है कि यह 7 नवंबर को मनाया जा रहा है।