Third Phase में हुई 60% से अधिक मतदान, EVM में 10 मंत्रियों की किस्मत बंद

New Delhi: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के third phase में 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिला.

निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मतदान के दौरान लोगों को लंबी कतारों में इंतजार करते देखा गया जब वे अपना वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डाला जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाराणपुरा इलाके के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. ये दोनों गांधीनगर लोकसभा सीट से संबंधित हैं. गुजरात में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों में गए.

राज्यों की ओर से शाम 5 बजे तक बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, महाराष्ट्र में 53.40%, असम में 74.86%, गोवा में 72.52%, कर्नाटक में 66.05%, उत्तर प्रदेश में 55.13%, मध्य प्रदेश में 62.28%, पश्चिम बंगाल में 73.93% और गुजरात में 55.22% मतदाताओं ने मतदान किया.

Third Phase में केंद्र सरकार के , 10 मंत्रियों की किस्मत EVM बंद हो गई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, गुजरात के पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के आगरा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक के धारवाड से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, गुजरात के राजकोट से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक, उत्तर गोवा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री भगवंत खूबा, कर्नाटक के बीदर से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री देवु सिंह चौहान, गुजरात के खेड़ा भाजपा उम्मीदवार

Third Phase में चुनावी मैदान में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी रही है:

  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से.
  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजगढ़ से.
  • महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से.
  • कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई, हावेरि से.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को शाम पांच बजे तक 10 सीटों पर औसत 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी ने बदायूं और मैनपुरी में प्रशासन पर मतदान में धांधली कराने के गंभीर आरोप लगाए. ‘वोटर टर्नआउट ऐप’ के मुताबिक शाम पांच बजे तक आगरा में 51.53 प्रतिशत, एटा में 57.07, आंवला में 54.73, फतेहपुर सीकरी में 54.93, फिरोजाबाद में 56.27, बदायूं में 52.77, बरेली में 54.21, मैनपुरी में 55.88, संभल में 61.10 और हाथरस में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

मंगलवार को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22% मतदान दर्ज किया गया. गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह और क्रमशः पोरबंदर व राजकोट से उनके मंत्रिमंडल सहयोगी मनसुख मंडाविया तथा परषोत्तम रूपाला समेत कुल 265 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में से सूरत को छोड़कर 25 सीटों पर मतदान जारी है. सूरत में नौ में से आठ उम्मीदवारों के मुकाबले से हटने और कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद भाजपा ने निर्विरोध जीत हासिल की थी.

62.28% मतदान के साथ मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बैतूल में 67.97%, भिंड में 50.96%, भोपाल में 58.42%, गुना में 68.93%, ग्वालियर में 57.86%, मुरैना में 55.25%, राजगढ़ में 72.08%, सागर में 61.70% और विदिशा में 69.20% मतदान हुआ.

यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले Kanhaiya Kumar

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.