बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग अब धक्का मुक्की तक पहुंच गई है। संसद परिषर में कथित तौर पर राहुल गांधी के धक्का मारने से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। ये वाकया देखकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का पारा चढ़ गया और उन्होंने राहुल गांधी को जमकर बुरा भला कहा। इस दौरान Nishikant Dubey ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुंडा तक कह दिया।
जो वीडियो सामने आई है, उनमें निशिकांत दुबे चोटिल प्रताप सारंगी को संभालते दिख रहे हैं। कुछ और बीजेपी सांसद वहां मौजूद है, जो प्रताप सारंगी की मदद कर रहे है। तभी एक सदस्य राहुल गांधी को लेकर प्रताप सारंगी के पास पहुंचता है और उनका हाल दिखाता है। इसी दौरान निशिकांत दुबे का गुस्सा राहुल गांधी पर फूट पड़ा। निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को देखते ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।
वीडियो में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को कहा- “क्या आपको शर्म नहीं आती है। आप गुंडागर्दी करते हो।” इसी बीच राहुल गांधी ने कहा- “उन्होंने ही मुझे धकेला था।” ये कहते हुए राहुल गांधी वहां से खिसक लेते हैं।
ये देखकर निशिकांत दुबे और भड़क गए। बीजेपी सांसद ने खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि बुजुर्ग को धक्का देते हो। आप गुंडागर्दी करते हो। आप गुंडे हो। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। आज उनका गुंडे जैसा व्यवहार था। देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करता है। अगर संसद के भीतर ही गुंडे घुस गए तो इस देश का क्या होगा। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये भी आरोप लगाया कि गुंडागर्दी के बाद दोबारा राहुल गांधी प्रताप सारंगी जी को धमकाने आए थे।
बता दें कि कांग्रेस के सांसद अंबेडकर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रताप सारंगी के आंख के पास चोट लगी है। खून भी निकल आया था।
प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया है कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। फिलहाल प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है।