नेता प्रतिपक्ष Tejaswi Yadav ने नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है।
उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में नई सरकार बनेगी और नीतीश सरकार की विदाई तय है। तेजस्वी ने नई सरकार के तहत बिहार को बेरोजगारी और पलायन से मुक्त कराने का संकल्प लिया।
तेजस्वी ने कहा, “हमने नए साल पर संकल्प लिया है कि बिहार में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अफसरशाही खत्म होगी और हर नागरिक को न्याय मिलेगा। यदि लोगों का आशीर्वाद रहा, तो इस साल बिहार को विकास की नई राह पर ले जाएंगे।”
यह भी पढ़े: लाठीचार्ज के बाद Prashant Kishor पर सवाल, वायरल वीडियो का सच और उनकी प्रतिक्रिया
खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज बोने से फसल बर्बाद हो जाती: Tejashwi Yadav
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी मौजूदा यात्रा, असल में विदाई यात्रा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज बोने से फसल बर्बाद हो जाती है। अब वक्त आ गया है कि नए ब्रांड का बीज डाला जाए। नीतीश कुमार अब पूरी तरह थक चुके हैं।”
ये साल नीतीश कुमार के अलविदा का साल है: Tejashwi Yadav
जब उनसे पूछा गया कि नई सरकार चुनाव से पहले बनेगी या बाद में, तो तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा, “ठंडा है, भुजा खाइए और मजा लीजिए। ये साल नीतीश कुमार के अलविदा का साल है, उनका जाना तय है।”
पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरने में जुटे हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी उन्होंने नीतीश सरकार को दिवालिया बताते हुए निशाना साधा था। तेजस्वी के इन तीखे बयानों ने बिहार की राजनीति में नए साल की शुरुआत में ही हलचल मचा दी है।