नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, इतने सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी

कभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने आज नई पार्टी लॉन्च कर दी। इस पार्टी का नाम है “आप सबकी आवाज”। पटना के चाणक्य होटल में एक प्रेस वार्ता कर उन्होंने अपनी नई पार्टी लॉन्च करने का ऐलान किया।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा- “आप सबकी आवाज़” यानि शार्ट में ‘आशा” मेरी पार्टी का नाम हुआ। उन्होंने कहा कि दीपावली में दिया उम्मीद का प्रतीक होता है। इसके आगे आरसीपी सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी का झंडा तीन रंगों का आयताकार होगा। झंडे का कलर- हरा, नीला और पीला रहेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 140 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी हम लोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 2016 से शराब बंदी हुई है, फिर भी आज कल पूरे बिहार में लोग अलग-अलग तरह से नशा कर रहे हैं। शराब बंदी से सरकार का हजारों करोड़ का सिर्फ नुकसान ही होता है।

ज्ञात हो, आरसीपी सिंह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका काफी पुराना संबंध रहा है। नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब से वे उनके साथ काम कर रहे थे। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के सचिव के तौर पर भी काम करते रहे। बाद में नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा।

आरसीपी मोदी सरकार में केंद्र में मंत्री भी बने, लेकिन बाद में नीतीश कुमार और ललन सिंह से संबंध खराब होने के बाद दूरी बढ़ती गयी। इसके बाद आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया, लेकिन नीतीश कुमार के फिर से NDA में आने के बाद से आरसीपी सिंह बीजेपी में भी अलग थलग पड़ गए।

आख़िरकार उन्होंने अपनी नयी पार्टी बनाने की तैयारी शुरू कर दी और आज उन्होंने अलनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.