Pandya ब्रदर्स के साथ हुई करोड़ो की ठगी

New Delhi: मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक Pandya एवं लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर कुणाल पांड्या के साथ करोड़ों रुपए की ठगी हुई है.

आरोपी वैभव Pandya को गिरफ्तार कर लिया गया

उन्हें यह करोड़ का चुनाव किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही चचेरे भाई वैभव पंड्या ने लगाया है. दोनों भाइयों के साथ वैभव ने 4.3 करोड़ की ठगी की है. आरोपी वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैभव पंड्या ने पांडे ब्रदर्स के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की थी और इस कंपनी में दोनों भाइयों की 40-40% की हिस्सेदारी थी. इस कंपनी के शेरों के हिसाब से मुनाफे का बंटवारा तीनों की हिस्सेदारी के मुताबिक होना था. परंतु वैभव पंड्या ने मुनाफे का पैसा पांड्या ब्रदर्स को न देकर अपनी अलग कंपनी बनाकर उसमें प्रॉफिट का सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया.

4.3 करोड़ का नुकसान

वैभव पांडे की इस हेरा फेरी के कारण दोनों भाइयों को लगभग 4.3 करोड़ का नुकसान हुआ है. पांड्या ब्रदर्स की शिकायत के पश्चात इकोनामिक ऑफेंस विंग ने वैभव पंड्या को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़े: झारखंड में भाजपा को मिला झटका, Girinath Singh ने छोड़ी पार्टी

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.