खान स्टडी सेंटर में लगा ताला, जांच से मचा हड़कंप

दिल्ली के Rau’s IAS कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करने पहुंचे छात्रों की मौत के बाद देश भर के कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस जांच में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएस इंस्टीट्यूट में भी दिल्ली नगर निगम ने ताला लगा जड़ दिया है. वहीं अब जांच का दायरा बिहार की राजधानी पटना तक पहुंच गई है.


बुधवार को एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में राजधानी पटना के खान स्टडी सेंटर सहीत कई कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया. लेकिन खान स्टडी सेंटर में खान सर को ढूढ़ने में एसडीएम साहब के पसीने छूट गए. वहीं एसडीएम ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है. साथ ही बताया की 30 कोचिंग सेंटर की जांच की जिसमें पाया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे है. कई कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी नही है, कई संस्थानो में फायर सिस्टम और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) होना चाहिए जो बहुत कोचिंग संस्थानों में नहीं पाया गया.

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.