सैनिकों संग पीएम मना रहे दिवाली, LAC पर भी बंट रही मिठाईयां

देश-दुनिया आज रौशनी का त्योहार दीपावली बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। इस बीच हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के कच्छ में जवानों संग दिवाली मना रहे हैं।

वे आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के बीच पहुंचे। पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपने हाथों से वीर जवानों को मिठाई खिलाई।

Diwali
LAC

वहीं, आज दिवाली के मौके पर भारत और चीन के रिश्तों में सुधार की एक और तस्वीर देखी गई है। पिछले दिनों वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की पहल के तहत दोनों देशों ने अपनी सेनाओं की वापसी का रास्ता निकाला। फिलहाल भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर चीन और भारत के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ है, जो हालिया समय में आई रिश्तों में मिठास को दर्शाता है।

यह भी पढे: ‘एक हैं तो सेफ हैं’, PM मोदी ने दिया नया नारा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.