पीएम मोदी आज चर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में यह फिल्म देखेंगे। इस दौरान उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौकों पर तारीफ कर चुकें हैं।
यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे शानदार कलाकार ने इस फ़िल्म में अपना किरदार निभाया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नही भाजपा शासित कई प्रदेशों ने इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के बाद भी इसकी प्रशंसा करते हुए X पर एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- “बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!”
एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन हादसे पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना ने भारतीय इतिहास को काफी प्रभावित किया था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
यह भी पढ़ें: