Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsBanka में महागठबंधन का चक्का जाम सफल, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़कों...

Banka में महागठबंधन का चक्का जाम सफल, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

Banka News: महागठबंधन द्वारा बुलाए गए चक्का जाम का व्यापक असर मंगलवार को बांका जिले में देखा गया। बंद समर्थकों ने जिले के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर बांस-बल्ले लगाकर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया। इस दौरान आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महागठबंधन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा मतदाता पुनरीक्षण अभियान केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है, जिसका मकसद गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों को वोटिंग प्रक्रिया से बाहर करना है। उन्होंने इस अभियान को अविलंब वापस लेने की मांग की।

Also Read: असली-नकली ट्रक की गुत्थी सुलझाने झुमरी तिलैया पहुंची बंगाल पुलिस

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

इस विरोध प्रदर्शन में राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कंचन सिंह, राजद नेता ओमप्रकाश गुप्ता, अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, राजीव कुशवाहा, दिग्विजय भगत, अशोक साह, रंजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, ऋषि भगत, बलराम यादव, इरफान खान, संजय यादव समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments