Ranchi News : झामुमो के संस्थापक संरक्षक बने दिशोम गुरु शिबू सोरेन, प्रस्ताव नलिन सोरेन और अनुमोदन स्टीफन मरांडी ने किया. वहीं शिबू सोरेन ने हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. झामुमो के 13वें महाधिवेशन में इसकी घोषणा की गयी.
सम्मेलन में संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन ने केंद्रीय अध्यक्ष के लिए हेमंत सोरेन का नाम पढ़ा. नलिन सोरेन ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का समर्थन मथुरा प्रसाद महतो ने किया. केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर बसंत सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी में कुल 284 सदस्य बनाये गये. इनमें रांची से 14 सदस्य शामिल हैं, जिनमें विनोद कुमार पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज पांडे, अभिषेक प्रसाद पिंटू, तनुज खत्री, सुनील श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.गुमला से 13 सदस्य, देवघर से 9 सदस्य, बोकारो से 10 सदस्य, गिरिडीह से 17 सदस्य, गढ़वा से 17 सदस्य और सरायकेला-खरसावां से 12 सदस्य बनाये गये हैं.
पश्चिमी सिंहभूम से 13 सदस्य, पूर्वी सिंहभूम से 17 सदस्य, जामताड़ा से 13 सदस्य, लातेहार से 8 सदस्य, गोड्डा से 11 सदस्य, लोहरदगा से 5 सदस्य, धनबाद से 7 सदस्य, चतरा से 9 सदस्य, साहेबगंज से 13 सदस्य हैं, जिसमें हेमंत सोरेन, विजय हांसदा, एमटी राजा आदि शामिल हैं.
Also Read : भोजपुर जिले में छात्रा ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर पहुंची
दुमका से भी 13 सदस्य हैं, जिनमें शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, लुइस मरांडी आदि शामिल हैं. पलामू से 5, रामगढ़ से 11 और खूंटी से रामसूर्या मुंडा और सुदीप गुड़िया को बनाया गया है.