Jharkhand News : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रिम्स में लंबे समय से जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इससे गरीब मरीजों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर दवा खरीदनी पड़ रही है.
रिम्स में आवश्यक दवाएं लंबे समय से उपलब्ध नहीं हैं। मजबूरी में गरीब मरीजों को बाहर की निजी दुकानों से महंगे दामों पर दवा खरीदनी पड़ रही है। ये वही दुकानें हैं जो रिम्स के ठीक पास स्थित हैं और कुछ साल पहले ही खुले हैं। ऐसा लगता है कि रिम्स में जानबूझकर दवाओं की कमी की जा रही है…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 7, 2025
उन्होंने कहा कि ये वही दुकानें हैं जो रिम्स के ठीक पास स्थित हैं और कुछ साल पहले ही खुली हैं. ऐसा लगता है कि रिम्स में जानबूझ कर दवाओं की कमी की गयी है, ताकि मरीज इन निजी दुकानों की ओर रुख करें.रिम्स प्रबंधन और निजी दवा दुकानदारों के संगठित मेडिकल माफिया तंत्र को सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है.
Also Read : Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, युवाओं के लिए सरकार ले सकती है अहम फैसले
जब सरकारी अस्पतालों में दवा ही नहीं होगी तो आम आदमी कहां जायेगा? बाबूलाल मरांडी ने कहा सरकार को मेडिकल माफिया पर लगाम लगानी होगी ताकि रिम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की साख बनी रहे.