Rahul Gandhi हाजिर हो…कोर्ट ने दिया नोटिस, जान लें पूरा मामला

Spread the love

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। इस बार यूपी के बरेली एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें एक मामले में 7 जनवरी 2025 को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है।

बताया जा रहा है कि हिन्दू महासभा मंडल के अध्यक्ष पंकज पाठक ने Rahul Gandhi के एक बयान से क्षुब्ध होकर बरेली में एमपी एमएलए कोर्ट में एक वाद दायर किया था। जिसपे संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर सात जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार सांसद Rahul Gandhi ने लोकसभा चुनाव के दरमियान एक चुनावी भाषण देते हुए कहा था कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे और उसके आधार पर जिसकी भागीदारी ज्यादा होगी उसे अधिक संपत्ति वाले से संपत्ति लेकर उन्हें दी जाएगी।

इस बयान के बाद Rahul Gandhi को काफी विरोध भी झेलना पड़ा था। वहीं अब इसी मामले में दायर एक वाद पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े: Robin Uthappa के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, धोखाधड़ी का लगा आरोप

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.