विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, धनबाद जेल में पड़ा छापा

Dhanbad News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना फिलहाल जिला प्रशासन का एक मात्र मुख्य उद्देश्य बना हुआ है।

इसी कड़ी में बुधवार की सुबह उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhvi Mishra) के निर्देश पर धनबाद जेल में छापेमारी की गई। जिसका नेतृत्व धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी (Kapil Chaudhary) कर रहे थें। इस दौरान धनबाद एसडीओ भी मौके पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण एसपी भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ मंडल कारा में अचानक छापेमारी करने पहुंच गए। जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने जेल के हरेक वार्डो को अच्छे से खंगाला, कैदियों की भी तलाशी ली गई। हालांकि छापेमारी दल को इस दौरान वहां से किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है।

छापेमारी के पश्चात ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से जेल में औचक निरीक्षण किया जाता है, लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा में कोई और कसर नहीं छोड़ना चहिती है।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी अपराधी हैं, जो जेल के भीतर रहकर भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन वैसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

यह भी पढ़े: Lalan Singh ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा – नीतीश कुमार के सामने नहीं बोल पाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.