Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर मिल रही है। यहाँ एक प्राइवेट स्कूल में छापेमारी के बाद स्कूल से भारी मात्रा में कैश की बरामदगी की गई है।
बताया जा रहा है कि रुपयों की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीनें भी मंगाई गई हैं। आयकर विभाग की टीम और पुलिस का सर्च अभियान अभी भी जारी है। यह छापेमारी नामकुम थाना क्षेत्र में की जा रही है।
सूत्रों की माने तो, रांची के एक प्राइवेट स्कूल जीडी गोयनका (GD Goenka) में आयकर की छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद हुआ हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में एसबीआई की एक टीम को भी बुलाया गया है। बैंक की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर स्कूल पहुंची है। ऐसे में बरामद किए गए नोटों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि जिस निजी विद्यालय से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है उस स्कूल के सीईओ एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि आयकर की टीम उस नेता के घर भी छापेमारी कर रही है। हालांकि इस कार्रवाई पर आयकर विभाग या पुलिस का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, धनबाद जेल में पड़ा छापा