धनबाद के राजन को ‘रेक्स कर्मवीर पुरस्कार 2024’ से किया गया सम्मानित

Spread the love

Rex Karmaveer Award: धनबाद के अमरेंद्र कुमार सिन्हा (Amarendra Kumar Sinha) उर्फ राजन द्वारा समाज हित मे किए जा रहे कार्यों और उनसे समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव को देखते हुए उन्हें रेक्स (REX) कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके समाज सेवा एवं समाज हित मे उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

26 नवंबर 2924 को नोएडा (NCR) स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उन्हें रेक्स कर्मवीर पुरस्कार (Rex Karmaveer Award) के साथ कास्य पदक से नवाजा गया।

बता दें कि रेक्स कर्मवीर पुरस्कार (Rex Karmaveer Award) उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है जिन्होंने अपने समाज, देश और मानवता के लिए अनुकरणीय कार्य किया हो। यह पुरस्कार मानवाधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज सुधार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को प्रदान किया जाता है।

रेक्स कर्मवीर पुरस्कार की स्थापना 2008 में रेक्स ग्लोबल फाउंडेशन और ICONGO (International Confederation of NGOs) के संयुक्त प्रयास से की गई थी। इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करना है।

रेक्स (REX) का अर्थ है “Rights, Ethics, and Excellence,” जो इस पुरस्कार के आदर्शों को दर्शाता है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को पहचान दिलाने का प्रयास करता है जो अपने काम के जरिए दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं।

यह भी पढ़े: सिंधिया और Rahul Gandhi का सामना: पुराने दोस्त, नई राहें

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.