सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने जिला के विभिन्न पूजा पंडाल का किया भ्रमण

Ramgarh: 3 अक्टूबर से नवरात्र पूजा की शुभारंभ होने जा रही है, ऐसे में रामगढ़ जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकरपूरी तरह से चुस्त नजर आ रही हैं। रामगढ़ डीसी के द्वारा भी लगातार अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की जा रही है। नवरात्र पूजा संपन्न कराने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, इसी कड़ी में आज रामगढ़ के एसपी अजय कुमार भी रामगढ़ जिला के 81 पूजा पंडालों का भ्रमण लगातार कर रहे हैं। रामगढ़ जिला में 81 लाइसेंस धारी पूजा पंडाल कमेटी हैं।

रामगढ़ एसपी आज पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान पहुंचे नया नगर घुटवा जहां पर पूजा कमेटी के लोगों से की विधि व्यवस्था को लेकर बातचीत, एसपी ने पूजा कमेटी के लोगों को हिदायत दी हैं। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी की मुकम्मल व्यवस्था करने की कही गई है बात, पूजा पंडाल की ईद गिद जगह-जगह सीसीटीवी के बोर्ड लगाने की भी दिये निर्देश, CCTV कैमरे के माध्यम से और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। नया नगर घुटवा दुर्गा पूजा पंडाल में लाखों की संख्या में लोग मेला घुमने आते हैं और कई प्रकार की झूला का भी लोग आनंद लेते हैं। ऐसे में पूजा कमेटी को सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने की बात कही गई हैं। रामगढ़ एसपी ने यह भी कहा कि हर दंगों से निपटने के लिए पुलिस सादे लिवाज में भी क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी।

यह भी पढ़े: उपायुक्त Manjunath Bhajantri ने संभाला रांची के पदभार, कहा- टीम वर्क के साथ चुनौतियों का करेंगे सामना

फिर हुआ सच TV45 का दावा, छात्रों के आंदोलन के सहारे अपनी राजनीतिक नैया पार करना चाहते हैं कुछ दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *