बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा-जदयू गठबंधन पर निशाना साधा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में सरकार गरीबों को छत मुहैया कराने में नाकाम रही है।
आज भी 63,000 से ज्यादा लोग बिना घर के हैं: RJD
RJD ने अपने पोस्ट में लिखा, “पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे हर बिहारी को सिर पर छत देने के लिए? आज भी 63,000 से ज्यादा लोग बिना घर के हैं, जबकि 1 करोड़ 12 लाख लोग खपरैल और झोपड़ियों में रह रहे हैं। करीब 62 लाख लोगों के पास केवल एक कमरे का पक्का मकान है।”
यह भी पढ़े: लाठीचार्ज के बाद Prashant Kishor पर सवाल, वायरल वीडियो का सच और उनकी प्रतिक्रिया
पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 सालों से सत्ता में बने रहने के बावजूद ये समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने सवाल किया, “क्या भाजपा-जदयू सरकार इन सवालों का जवाब दे पाएगी?”
इससे पहले भी RJD ने एक पोस्ट में विकलांगजनों की पेंशन पर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था, “तेजस्वी यादव ने विकलांग पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करने का वादा किया है। तेजस्वी यादव जो कहते हैं, उसे पूरा करने की गारंटी देते हैं। वे झूठे वादे नहीं करते।”
यह पोस्ट चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बढ़ती गर्मी और सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने का एक और उदाहरण है।