Sahebganj News– चिप्स लोड हाईवा की चपेट में आने से कोटालपोखर रेलवे फाटक(Kotalpokhar Railway Gate) के समीप एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घटना के उपरांत हायवा लेकर चालक फरार हो गये,परंतु स्थानीय थानेदार ओमप्रकाश चौहान ने तत्काल ही मामले पर तत्परता दिखाते हुए हाईवा का पीछा कर बंगाल बॉर्डर पकड़ लिया। जिसमें चेक नाका पर मौजूद मजिस्ट्रेट अब्दुल शेख का भी अहम योगदान रहा।
इस बाबत आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीडीपी ओ मंगल सिंह जमुदा, बरहरवा प्रखंड सह अंचल अधिकारी सनी कुमार दास, पुलिस इंस्पेक्टर नूनू देव राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लेते हुए जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर रोड को जाम से मुक्त कराया ।
वही तत्काल स्थानीय प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किए गए। जानकारी के मुताबिक शांति चौक की ओर से हाईवा संख्या जे एच 16 जी 9877 चिप्स लोड कर रेलवे फाटक के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे ।इसी दौरान फाटक के समीप बाइक चालक को अपने आगोश में ले लिया। जिससे बाइक चालक थाना क्षेत्र के दुधी जोल निवासी सोना चंद्र कर्मकार बुरी तरह घायल हो गए ।
आनन फानन में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उक्त घायल को इलाज हेतु पाकुड़ सोना जोड़ी अस्पताल भेजा गया।जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत करार दे दिया। वही इस बाबत बरहरवा प्रखंड सह अंचल अधिकारी सनी कुमार दास ने बताया कि थानेदार ओम प्रकाश चौहान के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, जिन्होंने घटना की तत्परता दिखाते हुए बंगाल बॉर्डर से संबंधित वाहन को दबोच लिया।
संबंधित वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी सरकारी मुआवजा है यथा शीघ्र परिवार को दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में नो एंट्री का समय में बदलाव स्थानीय लोगों के सुविधा अनुसार भी किया जाएगा।