Samrat Choudhary: एनडीए एवं इंडिया एलाइंस लोक सभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है. एक और एनडीए 400 का दावा कर रही है तो वही इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने 300 से अधिक सीटें जीतने की बात कही है.
तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत रहा है. देश की जनता जान चुकी है कि यह चुनाव बकवास करने का नहीं बल्कि विकास करने का चुनाव है=इस पर बिहार के डिप्टी सीएम एवं बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है.
इंडिया एयरलाइंस पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर रहा है
तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा की खुशखबरी यह है कि इंडिया एयरलाइंस पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर रहा है.
देश की जनता अब यह बात समझ चुकी है कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का चुनाव है, झूठ पर सच की विजय का चुनाव है यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है, यह जुमलों का नहीं बल्कि हकीकत का चुनाव है, यह बेरोजगारी नहीं नौकरी का चुनाव है, यह खास नहीं बल्कि आम आदमी का चुनाव है और यह बकवास करने का नहीं बल्कि विकास का चुनाव है.
यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे संविधान, लोकतंत्र, नौकरी एवं आरक्षण बचाने का चुनाव है. यह चुनाव देश के छात्र-शिक्षक, व्यापारी-कर्मचारी, नारी सम्मान एवं किसान-नौजवान का चुनाव है.
4 जून के पश्चात देश के सभी भ्रष्टाचारियों जेल में बंद होंगे: Samrat Choudhary
इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए बताया कि 4 जून के पश्चात देश के सभी भ्रष्टाचारियों जेल में बंद होंगे तथा इंडिया गठबंधन की बड़ी हार होने वाली है. इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी की जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरियां एवं गरीब बहनों के अकाउंट में 1 लाख की राशि दी जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि 10 वर्ष में पीएम ने जनता को गुमराह किया है.
बीजेपी के शासन में लोकतंत्र खतरे में है जनता महंगाई एवं बेरोजगारी से परेशान है. इसके खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है.
15 अगस्त को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बेरोजगारी से आज़ादी दिलाएंगे तथा पूरे देश में एक करोड़ नौकरी भी देंगे. सभी गरीब बहनों को 1 साल में एक लाख रुपए, 500 में गैस सिलेंडर एवं 200 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी मुफ्त देंगे. पांच के स्थान पर 10 किलो अनाज देंगे. अग्निवीर योजना को समाप्त कर नियमित नियुक्ति भी की जाएगी. जनसभाओं को मुकेश साहनी ने भी संबोधित किया.