बाएं हाथ में सांप ने डसा तो दाएं हाथ से सांप को पकड़ पैदल पहुंच गया अस्पताल

Bihar News: खबर सासाराम से, जहां नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को देख लोग भौचक्के रह गए। दरअसल युवक अपने हाथ में एक जहरीले सांप को पकड़े हुए बड़े ही आराम से पैदल सड़क पर चले जा रहा था। वहीं जब लोगों को इसके पीछे की कहानी पता चली तो लोग हैरान रह गए।

दरअसल 19 वर्षीय एक युवक शुभम कुमार को एक विषैले सांप ने डस लिया, तो वह सांप को जिंदा अपने हाथों से पकड़ अस्पताल पहुंच गया। सांप ने शुभम के बाएं हाथ में डस लिया था, जिसके बाद उसने अपने बाएं हाथ को कपड़े से बांधा और अपने दाहिना हाथ से सांप के मुंह को अपनी मुट्ठी में दबोच कर पैदल ही उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया।

बताया जाता है कि मोहल्ले में विषैला सांप को देखकर सभी डर गए थे। जिसके बाद भयभीत लोग सांप को लाठी डंडा से मरने लगे। यह देख शुभम उस सांप को बचाने चला गया। उसने कोशिश की कि उसे जिंदा पकड़ के जंगल में छोड़ दें। उसके इसी बहादुरी के दौरान सांप ने शुभम के बाएं हाथ की हथेली के पास डस लिया।

बावजूद इसके उसने हिम्मत नहीं हरि और अपने दाहिने हाथ से सांप के सिर को दबोच लिया। तथा साँप को लेकर पूरे गांव में लेकर घूमते हुए अस्पताल तक पहुंच गया। इसके बाद अस्पताल में कई घंटे के इलाज के बाद फिलहाल शुभम की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उसे अपनी निगरानी में रखे हुए हैं।

अस्पताल में इलाजरत शुभम ने बताया कि वह पहले भी कई बार गांव में सांप पकड़ चुका है। अगर वह कोई सांप देखता है तो कोशिश करता है कि उसे गांव से बाहर जंगल तक पहुंचा दे। इसी चक्कर में आज उसे सांप ने डस लिया।

यह भी पढ़े:  मां लक्ष्मी का जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बना रहे आशीर्वाद, आतंकी आते रहेंगे हम मरते रहेंगे- फारूख अब्दुल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.