दिखने लगा पुष्पा-2 का साइड इफेक्ट, युवक का कान चबा गया शख्स

Spread the love

हाल में ही रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa-2) थिएटर में धूम मचा रही है। कमाई के मामले में ये फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन अब इस फ़िल्म का साइड इफेक्ट भी सामने आने लगा है। दरअसल पुष्पा-2 में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है। ठीक उसी तर्ज पर ग्वालियर में एक खौफनाक घटना हो गई। फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका निवासी शब्बीर अहमद इंदरगंज इलाके में ‘कैलाश टॉकीज’ में ‘पुष्पा-2’ फिल्म देखना पहुंचा था। फिल्म देखने के दौरान शब्बीर खान खाने का सामान खरीदने के लिए भोजनालय में गया। यहां शब्बीर और भोजनालय मालिक राजू के बीच बहस हो गई। राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट पर आ गई। इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

इसके बाद खून से लथपथ शब्बीर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा। वहां उसने इलाज करवाया और उसके बाद थाने जाकर तीन हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया। जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।

यह भी पढ़े: Dhanbad: युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस सुराग तलाशने में जुटी

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.