Dhanbad News : 18जुलाई को हर्ल परिसर सिंदरी में रिजनल डायरेक्टर ईएसआईसी ए. राजीव रंजन, असिस्टेंट डायरेक्टर दिपक कुमार तिर्की, एवं धनबाद जोन प्रमाणिक सुनील कुमार का आगमन हुआ।
आने के बाद वो प्लांट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक सहीत सभी ठेकेदार से मीटिंग कर ईएसआईसी के फायदे को विस्तार से समझाया और सभी को इसका कार्ड एवं परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने को कहा।
असिस्टेंट डायरेक्टर ने सभी को इ-पहचान कार्ड को आधार से लिंक करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि उसके बाद हर्ल में कार्यरत ठेकाकर्मी से रुबरु होते हुए उन्हें भी ईएसआईसी के महत्व के बारे में बताया।
मौके पर मौजूद एचआर प्रमुख संत सिंह ने ईएसआईसी डिस्पेंसरी सिंदरी में चालु करने को कहा जिस पर रिजनल डायरेक्टर ने साकारात्मक जवाब दिया और कहा कि जल्द इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर सभी ठेकेदार सहित एच आर मंसुल जैन भी मौजूद रहे।