South Korea: रन-वे पर टकराया विमान, 167 यात्रियों की मौत

Spread the love

South Korea में बड़ा विमान हादसा हुआ है। दरअसल मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान लैंडिंग गियर में आई गड़बड़ी के कारण रन-वे पर अचानक दीवार की फेसिंग से टकरा गई। जिससे विमान बम में तब्दील हो गया। इस हादसे में अबतक 167 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं बताया जा रहा है कि South Korea में रन-वे पर क्रैश होने से पहले यह विमान हवा में एक पक्षी से भी टकराया था। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद विमान रन-वे पर लैंडिंग के वक्त भी बेकाबू था। अब तक कि जानकारी के अनुसार लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने से वह अचानक दीवार की फेंसिंग से तेज स्पीड में टकरा गया।

वहीं, फैंसिंग से टकराते ही पूरा विमान मानो बम में तब्दील हो गया। विमान में हुए भीषण विस्फोट से उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उछल कर इधर-उधर बिखर गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 तक पहुंच गई है।

घटना के वक्त विमान में 181 यात्री सवार थे। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि रन-वे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान हवा में एक पक्षी से भी टकरा गया था। घटना का एक वीडियो South Korea मीडिया ने जारी किया है। जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

यह भी पढ़े: PM Modi को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.