जवानों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर, 3 की मौत और दर्जनों घायल

Patna: सुपौल में रविवार को चुनाव कराने जा रहे जवानों की एक बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए.

बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर

तीसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई. एक अनोखी घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास हुई. यहां एक बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई. हादसे के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दोनों मृतक जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सूचना के अनुसार गोपालगंज पुलिस लाइन परिसर से 242 जवान तीन बसों में सवार होकर सुपौल की ओर रवाना हो रहे थे. इस बीच बस में सवार जवानों ने बरहिमा मोड़ के पास एनएच 27 के किनारे स्थित एक होटल में रुक कर भोजन किया. बस से उतरते समय कुछ जवानों ने भी होटल में जाकर खाना खाया. कुछ जवान बस में ही रह गए थे जबकि कुछ जवान बस में सवार थे. इसी बीच एक ट्रक ने बस की पिछली ओर से टक्कर मार दी.

बस एक्सीडेंट में कितने हुए हतास

इस हादसे में मृतक जवानों में पवन महतो और अशोक उरांव भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात भी सदर अस्पताल में पहुंचे थे.

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग PM Modi के खिलाफ शिकायतों की ‘जांच’ कर रहा है

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.