Dhanbad market on Dhanteras : आज धनतेरस पर धनबाद के बाजारों में जमकर धनवर्षा होगी। धनतेरस के इस शुभ अवसर पर कोयलांचल में करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।
धनबाद के व्यवसायियों कि अगर मानें तो आज धनबाद के लोग दो से ढाई क्विंटल सोना और करीब तीन क्विंटल चांदी की खरीदारी कर सकते है। सिर्फ सोने का कारोबार लगभग 150 से 170 करोड़ रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं चांदी का कारोबार 30 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके बाद सबसे अधिक कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में होना है। धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार से ही शहर के सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। धनबाद के बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर, पार्क मार्केट, बरटांड़, पुलिस लाइन, सरायढेला आदि बाजारों में गाड़ी लगाने तक की जगह नहीं थी।
सर्राफा और ऑटोमोबाइल के साथ साथ रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर, होम अप्लायंस और फर्नीचर का कारोबार भी जमकर हो रहा है।
धनतेरस पर सर्राफा कारोबार की अगर बात करें तो इस बार सोना और चांदी के साथ-साथ हीरे के आभूषणों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। लाइट वेट ज्वेलरी, सोने और चांदी के सिक्के, मूर्तियां, चांदी के बर्तन आदि की मांग भी अच्छी है।
वहीं इस बार धनतेरस पर गाड़ियां भी खूब बिकेंगी। इसमें एक हजार के आसपास कार और तीन हजार के आसपास बाइकशामिल है। जिसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा 200 के आसपास ऑटो और टोटो एवं 40 के आसपास भारी वाहन सड़क पर उतरी है।
यह भी पढ़े: धनतेरस पर झारखंड के बाजारों में बढ़ी रौनक, रांची में 1000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद
धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का बाजार भी गुलजार है। व्यापारी इस बार धनतेरस पर 60 से 70 करोड़ रुपये के कारोबार का अंदाजा लगा रहे हैं। लुभावने ऑफर के साथ मिल रहे टीबी, फ्रिज, वशिंग मशीन आदि की जमकर बुकिंग हो रही है।
धनतेरस पर बर्तनों की चमक से धनबाद के बाजार गुलजार है। धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र में बर्तन की स्थायी दुकानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अस्थाई दुकान लगाकर बर्तन की बिक्री की जा रही है। जहाँ धनतेरस पर बर्तन खरीदने वाले ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।