रांची। Jharkhand के लातेहार जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहाँ पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 9 उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है।
लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता l
प्रतिबंधित JJMP उग्रवादी संगठन के 05 लाख के इनामी जोनल कमांडर रविंद्र यादव अपने दस्ता के 4 सब जोनल कमांडर एवं 4 एरिया कमांडर के साथ भारी मात्रा में हथियार – गोली के साथ IG CRPF, श्री साकेत कुमार सिंह,IG अभियान श्री माइकल राज एस (1/3) pic.twitter.com/PBIVBrzgxn— Latehar Police (@LateharPolice) September 1, 2025
सरेंडर करने वाले इन उग्रवादियों में जोनल, सब-जोनल और एरिया कमांडर रैंक के सदस्य शामिल हैं, जिनके ऊपर कुल 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में 4 एके-47, 1 एके-56, 3 एसएलआर, और 4 अन्य प्रकार के हथियार शामिल हैं।
लाखों के इनामी उग्रवादियों ने किया सरेंडर
आत्मसमर्पण करने वालों में कई ऐसे उग्रवादी शामिल हैं, जिनके ऊपर लाखों के इनाम घोषित थे:
- रविंद्र यादव, जोनल कमांडर (इनाम ₹5 लाख)
- अखिलेश यादव, सब-जोनल कमांडर (इनाम ₹5 लाख)
- बलदेव गंजू उर्फ अमरेश गंजू, सब-जोनल कमांडर (इनाम ₹5 लाख)
- मुकेश राम उर्फ कल्लू, सब-जोनल कमांडर (इनाम ₹5 लाख)
- पवन उर्फ राम प्रसाद महतो, सब-जोनल कमांडर (इनाम ₹3 लाख)
इनके अलावा, ध्रुव जी, विजय यादव, सरवन सिंह और मुकेश गंझू नामक चार एरिया कमांडरों ने भी सरेंडर किया, जिनके ऊपर कोई इनाम घोषित नहीं था।
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण आत्मसमर्पण समारोह के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इनमें पुलिस महानिरीक्षक अभियान माइकल राज एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक ज्ञानवेंद्र, पुलिस महानिरीक्षक पलामू सुनील कुमार भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम सहित एसपी कुमार गौरव शामिल थे।