Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsकोसी बांध का निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली और पटना से इंजीनियरों की...

कोसी बांध का निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली और पटना से इंजीनियरों की टीम

Supaul News: पिछले साल सुपौल जिले में कोसी नदी ने तबाही मचाकर पिछले 55 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। एक तरफ कोसी बैराज के ऊपर से पानी बहने लगा तो दूसरी तरफ इलाके में अफरातफरी मच गई। कोसी के रौद्र रूप को देखते हुए विभागीय अभियंताओं की एक उच्चस्तरीय टीम ने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान नेपाल के पुल्तेगौरा का दौरा किया और बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्यों का जायजा लिया।

इंजीनियरों की उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व जीएफसीसी के अध्यक्ष इंजीनियर अम्बरीश नायक ने किया। उनके अलावा टीम में फ्लड कंट्रोल के इंजीनियर इन चीफ इंजीनियर शरद कुमार, जीएफसीसी पटना के सदस्य इंजीनियर संदीप कुमार राजन, चीफ इंजीनियर वरुण कुमार, चीफ इंजीनियर मोहम्मद आलम, भारत सरकार के डब्लू. आर. डी. के चीफ इंजीनियर मोहम्मद आलम के अलावा नेपाल के जल संसाधन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल इंजीनियर मित्र  बराल, नेपाल कोसी रिवर के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर राजन राज भट्टराई, इंजीनियर मनोहर कुमार शाह, चेतन प्रसाद सिटोला, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।

कोसी नदी पर बने बांध का निरीक्षण करते हुए उच्चस्तरीय टीम ने विभिन्न घाटों पर किए जा रहे बाढ़ पूर्व निरोधक कार्यों का जायजा लिया और इसी क्रम में टीम नेपाल के पुलटे गौरा पहुंची। उच्चस्तरीय टीम के सदस्यों ने वीरपुर निरीक्षण भवन में मीडिया से बात की।

Also Read: गुमला में वज्रपात से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, मछली पकड़कर चलाते थे अपनी आजीविका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments