Prashant Kishor: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पटना कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जाने पर राजनीति गर्म हो गई है.
इस बात पर जान स्वराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अब तंज कसा है. प्रशांत किशोर ने यह दावा किया है कि इस वर्ष नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने के पश्चात जनता दल यूनाइटेड का ऑफिस भी बीजेपी का हो जाएगा. चुनाव के पश्चात ना तो नीतीश कम रहेंगे और ना ही जदयू पार्टी बचेगी.
बुधवार को भोजपुर जिले के अगिआंव में मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि, “नीतीश कुमार की राजनीति का यह दौर अंतिम है. नवंबर के पश्चात ना तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और ना ही जदयू रहेगी. ऐसे में दफ्तर में बीजेपी वालों का ही फोटो लगेगा. बीजेपी वाले जदयू के ऑफिस पर कब्जा कर लेंगे.” बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने बताया कि इस बार एनडीए एवं जन स्वराज के मध्य सीधी लड़ाई है तथा कोई टक्कर में नहीं है. जनता अब बदलाव चाहती है. ज्ञात होगी एक दिन पूर्व पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में पोस्टर लगाए गए जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ फोटो हैं. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी के पोस्टर औपचारिक तौर से जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर में लगाए गए हैं.
25 से अधिक सीटें जदयू को मिली तो राजनीति छोड़ दूंगा- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड को इस आगामी चुनाव में 25 से अधिक सिम नहीं मिल पाएंगी. यदि ऐसा हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नवंबर के पश्चात बिहार में बदलाव ते हैं और नीतीश कुमार अब दोबारा सीएम नहीं बनेंगे.