Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के टिकलूगंज गांव के मौसम का बदला मिजाज दिल दहला देने वाली घटना घटी दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
इस बीच ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से गांव की दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीपक यादव की पत्नी पूजा देवी (35 वर्ष) और अजीत यादव की पुत्री रानी कुमारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आपस में चाची-भतीजी थीं।
भागलपुर जिले के मथुरापुर पंचायत के टिकलूगंज गांव के लोगों के अनुसार, बीती शाम आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई बारिश से बचने के लिए पूजा देवी और रानी कुमारी गांव के एक नीम के पेड़ के नीचे जा खड़ी हुईं इसी दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में दोनों आ गईं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
Also Read: बिजली विभाग की लापरवाही से कैमूर जिले के किसान परेशान