Bhagalpur News: भागलपुर में विश्व साइकिल दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंची। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी खुद साइकिल चलाते हुए इस रैली का नेतृत्व करते नजर आए।
इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ साइकिल चलाते नजर आए। इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। विश्व साइकिल दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आप लंबी दूरी तय नहीं करते हैं तो साइकिल जरूर चलाएं।
इससे आपका स्वास्थ्य तो बेहतर रहेगा ही साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा। डीएम ने यह भी कहा कि यह रैली सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए भी है। हम लोगों से अपील करते हैं.
Also Read: Gumla News: तेज रफ्तार ने ली एक युवक की जान, दूसरा गंभीर रूप से घायल
जिन लोगों के नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं हैं, वे यथाशीघ्र अपना नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।