पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों (Bihar Chunav) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को 6 जिलों के पार्टी अध्यक्षों की घोषणा की। पार्टी की प्रदेश इकाई ने जिन जिलों के लिए नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, उनमें पटना महानगर, पटना ग्रामीण, जहानाबाद, नालंदा, सहरसा और जमुई शामिल हैं।
नए जिलाध्यक्षों की सूची:
- पटना महानगर: रूप नारायण मेहता
- पटना ग्रामीण: रजनीश कुमार
- जहानाबाद: धीरज कुमार
- नालंदा: राजेश कुमार
- सहरसा: साजन शर्मा
- जमुई: दुर्गा केसरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह नियुक्तियाँ संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से की गई हैं, ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी की स्थिति बेहतर की जा सके।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप
Bihar Chunav: पार्टी संगठन में लगातार हो रहे बदलाव
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में भाजपा ने दो चरणों में 24 सांगठनिक जिलों में अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 11 अध्यक्षों की घोषणा हुई थी। इनमें पाँच नए चेहरों को मौका मिला था, जिनमें दो महिलाएँ शामिल थीं। छह अध्यक्षों को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके अतिरिक्त, पार्टी ने अब तक 77,392 बूथों में से लगभग 55,000 बूथ अध्यक्ष और 1,422 मंडलों में से 1,340 मंडल अध्यक्षों के नाम भी तय कर दिए हैं।
चुनावी जमीन पर संगठन की तैयारी तेज
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नियुक्तियाँ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को ग्रासरूट स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम हैं। खासकर पटना और नालंदा जैसे राजनीतिक रूप से अहम जिलों में नए चेहरों को लाकर पार्टी अपने जनाधार को और विस्तार देना चाहती है।
बीजेपी का लक्ष्य इस बार बिहार में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना है, और इसके लिए संगठन स्तर पर ये नियुक्तियाँ रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही हैं।
यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार