Dhanbad NIA Raid : एनआईए ने बुधवार को झारखंड के धनबाद जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह गांव स्थित अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव स्थित गोदाम पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान एनआईए ने गोदाम से 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट और 1000 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं. अमोनियम नाइट्रेट एक शक्तिशाली विस्फोटक तत्व है, जिसका प्रयोग अक्सर बम बनाने में किया जाता है। एनआईए टीम द्वारा जब्त की गई सामग्री फिलहाल गिनती और जांच के लिए उसके पास है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए (NIA Raid) की टीम ने अमरजीत शर्मा के बड़े भाई संजय शर्मा को हिरासत में ले लिया और गोदाम ले आई, जहां उनसे गोदाम की पहचान कराई गई. गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस गोदाम में मुर्गी फार्म चलता था. लेकिन करीब पांच साल पहले आए तूफान में खेत की छत उड़ गई थी, उसके बाद गांव वालों को पता ही नहीं चला कि वहां क्या गतिविधि चल रही है.
जांच में पता चला है कि अमरजीत शर्मा बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटकों की सप्लाई करता था. इनका दुरुपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था, यह अभी जांच का विषय है। एनआईए इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किसी आतंकवादी या नक्सली गतिविधि में किया जाना था.
Also Read : राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं. एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विस्फोटकों के स्रोत और वितरण नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। फिलहाल अमरजीत शर्मा फरार है और उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है.