Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में युवाओं, किसानों और महिलाओं के हित में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बिहार युवा आयोग का गठन करेगी, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया गया है। आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग की मंजूरी दे दी गई है।”
इस बैठक में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। यह आरक्षण सीधी नियुक्तियों पर लागू होगा, जिससे राज्य की लाखों महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
Also Read: Dumka: बासुकीनाथ में श्रावणी मेले की भव्य तैयारी, दो दिन बाद होगा शुभारंभ
किसानों के लिए भी राहत भरी घोषणा की गई। डीजल अनुदान योजना के तहत ₹100 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है। वहीं, जीविका दीदी बैंक की स्थापना के लिए ₹105 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसके अतिरिक्त, सरकार ने बिहार खाद्य सुरक्षा संपर्क नियमावली 2025 को भी स्वीकृति प्रदान की है, जिससे राज्य में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सकेगी।