Bihar Chunav 2025: बिहार में प्रचार अभियान अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, ‘इंडिया’ गठबंधन (महागठबंधन) अपने अभियान को तेज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र कल (28 अक्टूबर) को जारी किया जाएगा, जिसके अगले ही दिन 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

महागठबंधन का घोषणापत्र कल होगा जारी
महागठबंधन (Bihar Chunav) में शामिल सभी दलों—RJD, कांग्रेस और वामपंथी दल—ने एक संयुक्त घोषणापत्र तैयार किया है, जिसे मंगलवार, 28 अक्टूबर को पटना में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में RJD नेता और गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत सभी घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस घोषणापत्र में तेजस्वी यादव के ‘हर घर नौकरी’ के वादे के साथ-साथ कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने जैसी गारंटियों को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है।
29 को राहुल-तेजस्वी की संयुक्त रैलियां
घोषणापत्र जारी होने के अगले दिन, यानी बुधवार, 29 अक्टूबर को, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। वह महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र में और दूसरी रैली दरभंगा में प्रस्तावित है। इन दोनों महत्वपूर्ण रैलियों में राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे, जिसका उद्देश्य NDA के खिलाफ एक मजबूत एकजुटता का संदेश देना है।
प्रियंका गांधी भी संभालेंगी मोर्चा
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी जल्द ही बिहार के चुनावी रण में उतरेंगी। ऐसी प्रबल संभावना है कि प्रियंका गांधी कल (28 अक्टूबर) को ही पटना पहुंचेंगी और महागठबंधन के घोषणापत्र जारी होने के कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। इसके बाद उनके बेगूसराय जिले के बछवाड़ा समेत कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी रैलियां करने की उम्मीद है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके।
Also Read: छठ पूजा को लेकर देवघर के बाजारों में रौनक, पारंपरिक सूप-डाली कारीगरों की चिंता बढ़ी






