Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bihar Chunav: शाहनवाज हुसैन बोले- पार्टी चुनाव नहीं लड़ाएगी, जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा

On: September 3, 2025 9:52 PM
Follow Us:
Syed Shahnawaz Hussain
---Advertisement---

नई दिल्ली। Bihar Chunav: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख मुस्लिम चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

 उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें चुनाव नहीं लड़ाएगी, बल्कि प्रचार की जिम्मेदारी सौंपेगी।

Bihar Chunav: पार्टी के वफादार कार्यकर्ता के रूप में करेंगे काम

एक इंटरव्यू में शाहनवाज हुसैन ने अपनी पार्टी के प्रति पूरी वफादारी जताते हुए कहा, “मुझे अपनी पार्टी (भाजपा) पर पूरा भरोसा है कि वह मुझे चुनाव लड़ने को नहीं कहेगी। पार्टी मुझे प्रचार में लगाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि वह भाजपा के एक वफादार कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह बखूबी निभाएंगे, “पार्टी कहेगी दरी बिछाइए, तो दरी बिछाएंगे।”

Bihar Chunav: सिर्फ मुस्लिम नहीं, हिंदुओं में भी लोकप्रिय

खुद को केवल ‘मुस्लिम चेहरा’ माने जाने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट किया कि वह बिहार के हिंदुओं में भी उतने ही लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल 18% (मुस्लिम) का नेता बनकर रहना नहीं है। उनका मानना है कि अगर वे भाजपा में रहकर भी हिंदू-मुस्लिम की बात करेंगे तो पार्टी में आने का कोई औचित्य नहीं रहेगा।

Bihar Chunav: आरजेडी के ‘MY’ समीकरण पर साधा निशाना

शाहनवाज हुसैन ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ‘माई’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बिहार की राजनीति में मुसलमानों की हालत चिंताजनक है, और जो लोग इस समीकरण की बात करते हैं, उन्होंने मुसलमानों को सिर्फ झोला उठाने और जिंदाबाद करने तक सीमित कर दिया है।

आपको बता दें कि शाहनवाज हुसैन भागलपुर और मुस्लिम बहुल किशनगंज से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज वर्तमान में बिहार विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand को नितिन गडकरी का तोहफा, झारखंड में सड़क निर्माण को मिली नई रफ्तार, राज्य को मिलेगा विकास का नया आयाम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment