Bihar Congress Review: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद, कांग्रेस हाईकमान ने गुरुवार को दिल्ली में एक मैराथन रिव्यू मीटिंग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के सभी 61 उम्मीदवारों से सीधे बातचीत की। दिन भर चली मीटिंग में हार के कारणों की गहराई से जांच की गई और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की गई।

Bihar Congress: 10-10 के समूह में हुई पेशी, प्रभारी को रखा दूर
समीक्षा बैठक के लिए एक विशेष फॉर्मेट तैयार किया गया था। आलाकमान ने नेताओं को 10-10 के समूह में बुलाया ताकि हर विधानसभा सीट की जमीनी हकीकत और कमियों को विस्तार से समझा जा सके। खास बात यह रही कि प्रत्याशियों से फीडबैक लेते समय बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को अलग रखा गया, ताकि उम्मीदवार बिना किसी दबाव के अपनी बात रख सकें। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस दौरान सक्रिय रहे।
Bihar Congress: गठबंधन पर फोड़ा हार का ठीकरा
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई प्रत्याशियों ने हार का ठीकरा राजद (RJD) के साथ गठबंधन पर फोड़ा।
-
नेताओं ने दलील दी कि पार्टी को राजद से संबंध समाप्त कर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए।
-
यह भी शिकायत की गई कि सीट बंटवारा और उम्मीदवारों का चयन बहुत देरी से हुआ, जिससे चुनावी तैयारी के लिए समय ही नहीं मिला।
बैठक से पहले हंगामा, पप्पू यादव को नहीं मिली एंट्री
बैठक से ठीक पहले इंदिरा भवन में कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नौबत यहां तक आ गई कि दो नेता आपस में उलझ गए और गाली-गलौज व गोली-पिस्तौल तक की बात होने लगी, जिसे वरिष्ठ नेताओं ने शांत कराया। वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्हें मुख्य समीक्षा बैठक से अलग रखा गया। केंद्रीय नेतृत्व ने बाद में सांसद तारिक अनवर, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और मनोज कुमार से अलग से चर्चा की।
43 नेताओं को नोटिस मिलने पर राहुल हैरान
बैठक में सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में हार के बाद 43 नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस दिए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर केसी वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया और इसे गलत बताया। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वेणुगोपाल अपने स्तर पर इस मामले को देखेंगे।
आलाकमान का बयान: अब बनेगा रोडमैप
बैठक के बाद वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि एआईसीसी (AICC) ने विस्तृत फीडबैक लिया है और अब आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने हार के लिए ‘वोट खरीद’, चुनावी प्रक्रिया के उल्लंघन और गठबंधन में समन्वय की कमी को जिम्मेदार ठहराया।






