Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bihar News: महागठबंधन देगा भारत बंद को समर्थन, 20 मई को पटना में ‘हल्ला बोल’ की तैयारी

On: May 4, 2025 11:46 PM
Follow Us:
Bihar
---Advertisement---

पटना : 20 मई को वाम दलों द्वारा आहूत भारत बंद को महागठबंधन ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। Bihar में विपक्षी दलों के इस गठबंधन ने रविवार को पटना में हुई अपनी तीसरी बैठक में यह फैसला लिया। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की।

Bihar News: तेजस्वी यादव बोले — ‘मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे’

तेजस्वी यादव ने कहा, “20 मई को INDIA गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता मजदूरों के हक में सड़कों पर उतरेंगे।” उन्होंने साफ किया कि महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरेगा और वर्तमान मुख्यमंत्री को भाजपा दोबारा मौका नहीं देगी।

Bihar

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन में चेहरा तय है, जबकि एनडीए में स्थिति अस्थिर है।

Bihar News: 18 मई को समन्वय बैठक, चुनावी कार्यक्रम जल्द

इससे पहले 18 मई को प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक समन्वय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य महागठबंधन के घटक दलों के बीच स्थायी और जमीनी तालमेल बनाना है। आगामी चुनावों को लेकर साझा कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़े: Caste Census: जातीय गणना पर केंद्र के फैसले में क्या है नीतीश कुमार की भूमिका?

कांग्रेस ने किया सरकार पर हमला

बैठक में मौजूद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा, “हम मजबूत हैं, वे मजबूर हैं। हमने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और सरकार को झुकना पड़ा। NDA केवल सत्ता का तंत्र चला रही है, लेकिन जन समर्थन हमारे साथ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर तक INDIA गठबंधन का नेटवर्क तैयार किया जाएगा, और सभी 234 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम होगा।

सारांश:

  • 20 मई के भारत बंद को महागठबंधन का समर्थन
  • 18 मई को समन्वय बैठक, पंचायत स्तर तक तैयारी
  • तेजस्वी ने कहा, “चेहरा तय है, भाजपा अपने सीएम को नहीं दोहराएगी”
  • कांग्रेस ने कहा, “हमने जातीय जनगणना लागू करवाई, NDA केवल तंत्र बचा”

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Caste Census को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment