Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले के लोगों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से बड़ी सौगात मिली है। बोकारो सेक्टर 6 से तेलमच्चो तक फोरलेन सड़क निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का आभार एवं धन्यवाद।
धनबाद लोकसभा अंतर्गत बोकारो सेक्टर-6 (शास्त्री चौक) से तेलमाचो (NH-32) तक के लिए 62.2 करोड़ की लागत से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति। pic.twitter.com/W2AmulXQ3a
— ढुलू महतो (@dhullu_mahto) July 8, 2025
इस परियोजना पर 62.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क बोकारो और धनबाद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को भी नई गति देगी।
औद्योगिक विकास का रास्ता खुलेगा
यह फोरलेन सड़क भतुआ जैसे प्रमुख इलाकों से होकर गुजरेगी, जिसे सरकार पहले से ही इंडस्ट्रियल नोड के रूप में विकसित करने की योजना बना चुकी है। इसके साथ-साथ तुपकाडीह-तलगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के साथ यह क्षेत्र रेल और सड़क दोनों से पूर्ण रूप से जुड़ जाएगा।
ग्रामीण इलाकों को भी होगा लाभ
इस सड़क के किनारे बसे गांवों को भी बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था, परिवहन और रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी।
सांसद ढुलू महतो की पहल रंग लाई
इस परियोजना को मंजूरी दिलाने में बोकारो सांसद ढुलू महतो की अहम भूमिका रही। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस सड़क की आवश्यकता और महत्व पर जोर दिया था। उनकी पहल पर यह योजना मंजूर हुई। सांसद ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार भी जताया।
बोकारो को मिलेगा औद्योगिक बूस्ट
सांसद महतो ने कहा:
“यह सड़क बोकारो के औद्योगिक भविष्य की नींव रखेगी। न केवल परिवहन में सुधार होगा, बल्कि यहां रोजगार और उद्योग के नए द्वार भी खुलेंगे।”
यह सड़क परियोजना केवल कनेक्टिविटी का जरिया नहीं, बल्कि बोकारो को एक नए औद्योगिक हब में बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।