Railway News: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नं. 03202 पटना और राजगीर के बीच चलाया जा रहा है. वही पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल का परिचालन तत्काल प्रभाव से संशोधित ठहराव एवं समय सारणी के में बदलाव किया गया।
जिसका विवरण इस प्रकार है-
गाड़ी सं. 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल पटना से संशोधित समयानुसार 20.55 बजे खुलकर 21.00 बजे राजेन्द्रनगर, 21.11 बजे पटना सिटी, 21.24 बजे फतुहा, 21.34 बजे खुसरुपुर, 21.50 बजे बख्तियारपुर, 22.05 बजे हरनौत, 22.24 बजे बिहार शरीफ, 22.33 बजे पावापुरी रोड, 22.42 बजे नालन्दा रुकते हुए 23.00 बजे राजगीर पहुंचेगी ।
Also Read: पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ खड़ा-धनबाद सांसद ढुल्लू महतो
इस प्रकार यह स्पेशल पटना से 20.55 बजे खुलेगी और संशोधित समय के अनुसार 23.00 बजे यानी 55 मिनट पहले राजगीर पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को इस स्पेशल से पटना से राजगीर तक यात्रा करने में लगभग 01 घंटे का समय बचेगा.