Dhanbad— बाबूडीह स्थित जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) में आज जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 66 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर के 36 एवं इंटरमीडिएट स्तर के 30 छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
उन्होंने बताया कि इससे पहले राज्य में 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए गए थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 325 हो गई है, तथा 4000 और विद्यालयों को इस श्रेणी में लाने की प्रक्रिया चल रही है। इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चे को भी आगे लाने की है तथा प्रत्येक विद्यार्थी सफल होकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने।
Also Read: कांग्रेस नेता Nitish Kumar ने दी चेतावनी, धार्मिक न्यास बोर्ड में एक भी ब्राह्मण नहीं
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि जीवन में सफल होने के बाद अपने विद्यालय एवं समाज को कुछ देने की भावना रखें। वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता कुमारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, शिक्षकगण, सम्मानित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।