Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Crime News: सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, होटल में रचाई शादी, फिर की गई निर्मम हत्या

On: June 30, 2025 11:38 PM
Follow Us:
crime news
---Advertisement---

कुशीनगर: Crime News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की एक रील एक व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी गलती बन गई।

मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्रकुमार तिवारी (45) की एक बाइट को देख उत्तर प्रदेश की कुशीनगर निवासी 20 वर्षीय युवती साहिबा बानो ने उससे शादी करने और फिर हत्या कर उसकी संपत्ति हड़पने की खौफनाक साजिश रच डाली।

इंद्रकुमार ने एक कथा में सवाल पूछते हुए बताया था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है, लेकिन वह अकेला है, कोई परिवार नहीं है और शादी नहीं हुई। अनिरुद्धाचार्य की सलाह और जवाब के साथ यह वीडियो रील के रूप में वायरल हो गया।

Crime News: प्यार, शादी और फिर साजिश: सुहागरात पर नशीला खाना, फिर चाकू से मौत

साहिबा बानो, जो पहले से शादीशुदा थी, ने खुशी तिवारी बनकर इंद्रकुमार से दोस्ती की और उसे गोरखपुर बुलाया। 5 जून को कुशीनगर के एक होटल में उनसे शादी कर ली गई। इंद्रकुमार ने उसे दो लाख रुपये के जेवर भी भेंट किए। लेकिन सुहागरात की रात ही, पत्नी बनी साहिबा ने पनीर राइस में नशे की गोलियां मिला दीं।

जब इंद्रकुमार बेहोश हो गया, तो कौशल कुमार (साहिबा का पति) और उनके साथी समसुद्दीन अंसारी ने उसे गाड़ी से ले जाकर चाकू से हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया और आरोपी जेवरात और कागजात लेकर फरार हो गए।

Crime News: पहले से बनवाया था हलफनामा, जमीन पर नज़र थी

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह पूरी वारदात सुनियोजित थी। साहिबा और कौशल ने पहले ही एक हलफनामा बनवा लिया था, जिसमें इंद्रकुमार ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी जमीन की संपत्ति साहिबा और कौशल को सौंपने का अधिकार दे दिया था।

कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी समेत तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से इंद्रकुमार का मोबाइल, आधार, जमीन के कागजात, एटीएम कार्ड, जेवरात और हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।

Crime News: पुलिस की अपील: सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें

एसपी मिश्रा ने कहा कि यह केस एक बड़ा उदाहरण है कि किस तरह सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी जमीन, संपत्ति और पारिवारिक स्थिति की जानकारी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर साझा न करें

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Kamal Kaur Bhabhi हत्याकांड में नया मोड़, दुष्कर्म की जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment