Samastipur News: जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैया पंचायत के रमैया गांव में देर रात अपराधियों ने दहशत फैला दी। राजद (RJD) के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर को निशाना बनाते हुए लगभग 10 से 12 अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया और जमकर फायरिंग की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपराधी किस बेखौफ अंदाज में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गोलियों की आवाज से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में कैद हो गए।
Also Read: Samastipur में अपराधियों का कहर: RJD नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के पीछे की मंशा और अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इस हमले के बाद से पूरे इलाके में आतंक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।