Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

झारखंड में आदिवासी समाज पर संकट: Raghubar Das का बड़ा हमला, पेसा कानून को लेकर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

On: May 30, 2025 11:57 PM
Follow Us:
Raghubar das
---Advertisement---

गुमला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das ने शुक्रवार को गुमला में प्रेस वार्ता के दौरान राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि राज्य में पेसा कानून लागू नहीं होने से आदिवासी समाज संकट में है और इसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घुसपैठियों और धर्मांतरण के मुद्दे पर चुप है, जिससे झारखंड की संस्कृति और आदिवासी पहचान पर खतरा मंडरा रहा है।

क्या बोले Raghubar Das?

  • “घुसपैठ और धर्मांतरण से खतरे में आदिवासी समाज”
    रघुवर दास ने दावा किया कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों और मिशनरी संगठनों के कारण आदिवासी समाज की संस्कृति, पहचान, वेशभूषा और परंपरा खत्म होने की कगार पर है।
  • “पेसा कानून नहीं लागू करने से सरकार को डर”
    उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को अपनी सत्ता जाने का डर है, इसलिए वह पेसा कानून को जानबूझकर टाल रही है।
  • “पेसा कानून रुका, तो रुकी विकास की राशि”
    दास के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए ₹1400 करोड़ की राशि रोक दी है, क्योंकि पेसा कानून अब तक झारखंड में लागू नहीं किया गया है। ये फंड जनजातीय विकास योजनाओं के लिए निर्धारित है।

यह भी पढ़े: Latehar News: अपने परिवार के नाम पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही हैं प्रखंड प्रमुख:- रबीना बीबी

Raghubar Das News: पेसा कानून क्या है?

पेसा (PESA) यानी Panchayats (Extension to Scheduled Areas) Act, 1996, अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों को स्वशासन और संसाधनों पर अधिकार देने के लिए लाया गया एक विशेष कानून है। यह ग्राम सभा को निर्णायक अधिकार देता है — भूमि, खनिज, जल, जंगल आदि पर।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

  • भाजपा के अनुसार, पेसा लागू न करना सरकार की आदिवासी विरोधी नीति का हिस्सा है।
  • जबकि हेमंत सोरेन सरकार का दावा रहा है कि वह परामर्श के बाद कानून लागू करेगी, ताकि यह स्थानीय संदर्भ में उपयुक्त हो।

रघुवर दास के इस बयान से एक बार फिर पेसा कानून को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। सवाल यह है कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए किस दल की नीति ज़मीनी स्तर पर प्रभावी है — और क्या वाकई में पेसा कानून को टालने से झारखंड के आदिवासी समाज की अस्मिता खतरे में पड़ रही है?

आगे की राजनीति और नीति दोनों पर देशभर की नजरें टिकी हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा- उपायुक्त माधवी मिश्रा

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment