Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Cyber Crime: नालंदा में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

On: April 29, 2025 11:54 PM
Follow Us:
cyber crime
---Advertisement---

नालंदा। Cyber Crime: नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है।

आरोप है कि यह गिरोह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Cyber Crime: गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मैरा गांव में कुछ लोग मुद्रा लोन योजना के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जो मौके पर ठगी से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

Cyber Crime: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और जब्ती

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मैरा गांव निवासी मो. सरफराज के पुत्र मो. इमरान, भोला चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार और सुनील मिस्त्री के पुत्र संकुल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 37,200 रुपये नकद बरामद किए हैं। इन उपकरणों से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से संबंधित फर्जी विज्ञापन और संपर्क के प्रमाण भी मिले हैं।

देशभर से दर्ज हैं शिकायतें

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार, रूदल पासवान, प्रसेनजीत चौधरी और संजय दास की अहम भूमिका रही। छापेमारी दल की तत्परता से नालंदा जिले में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment