Tuesday, July 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsKatihar News: "गेमिंग एप" के नाम पर हुआ साइबर क्राइम

Katihar News: “गेमिंग एप” के नाम पर हुआ साइबर क्राइम

Katihar: “गेमिंग एप” के नाम पर गैंग बनाकर साइबर क्राइम करने वाले एक आरोपी को कटिहार साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, ‘गेमिंग एप’ के माध्यम से हाल के दिनों में शिक्षिका को अधिक मुनाफा का लालच देकर उड़ाये अकाउंट से 24 लाख रुपये, कटिहार साइबर थाना डीएसपी वसीम फिरोज ने इस मामले के खुलासा करते हुए कहा कि पूर्णिया बारहरा कोठी के रहने वाले विनोद कुमार साइबर अपराध के गैंग बनाकर बैंक अकाउंट में डाका डालने का यह काम पिछले कई महीनो से अपने गिरोह के साथ मिलकर कर रहा था।

कटिहार पुलिस साइबर थाना में दर्ज मामले के आधार पर अनुसंधान करते हुए पूर्णिया के विनोद को गिरफ्तार किया है, साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बैंक एकाउंट से सिर्फ एक महीने में डेढ़ करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है और शिक्षिका के बैंक अकाउंट से लूटे गए चौबीस लाख में अब भी पांच लाख इसी के अकाउंट में है, पुलिस इसके भी डिटेल को खंगाल रही है।

साइबर थाना पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन साथ-साथ लोगों को सजग करते हुए कहा कि किसी भी तरीके से इस तरह के अवैध गेमिंग एप से हमेशा बचने की कोशिश करना चाहिए और किसी भी हाल में कोई भी गेमिंग एप के लिए बैंक अकाउंट को ऑटो डेबिट मोड में नहीं रखना चाहिए, नहीं तो किसी के साथ ऐसा ठगी हो सकता है फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले से जुड़े पूरे साइबर ठग गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।

 

Also Read: Muzaffarpur News: वाई-फाई से लैश है मुजफ्फरपुर का एक स्मार्ट पंचायत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments