Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Katihar News: “गेमिंग एप” के नाम पर हुआ साइबर क्राइम

On: June 2, 2025 3:43 PM
Follow Us:
"गेमिंग एप" के नाम पर हुआ साइबर क्राइम
---Advertisement---

Katihar: “गेमिंग एप” के नाम पर गैंग बनाकर साइबर क्राइम करने वाले एक आरोपी को कटिहार साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, ‘गेमिंग एप’ के माध्यम से हाल के दिनों में शिक्षिका को अधिक मुनाफा का लालच देकर उड़ाये अकाउंट से 24 लाख रुपये, कटिहार साइबर थाना डीएसपी वसीम फिरोज ने इस मामले के खुलासा करते हुए कहा कि पूर्णिया बारहरा कोठी के रहने वाले विनोद कुमार साइबर अपराध के गैंग बनाकर बैंक अकाउंट में डाका डालने का यह काम पिछले कई महीनो से अपने गिरोह के साथ मिलकर कर रहा था।

कटिहार पुलिस साइबर थाना में दर्ज मामले के आधार पर अनुसंधान करते हुए पूर्णिया के विनोद को गिरफ्तार किया है, साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बैंक एकाउंट से सिर्फ एक महीने में डेढ़ करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है और शिक्षिका के बैंक अकाउंट से लूटे गए चौबीस लाख में अब भी पांच लाख इसी के अकाउंट में है, पुलिस इसके भी डिटेल को खंगाल रही है।

साइबर थाना पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन साथ-साथ लोगों को सजग करते हुए कहा कि किसी भी तरीके से इस तरह के अवैध गेमिंग एप से हमेशा बचने की कोशिश करना चाहिए और किसी भी हाल में कोई भी गेमिंग एप के लिए बैंक अकाउंट को ऑटो डेबिट मोड में नहीं रखना चाहिए, नहीं तो किसी के साथ ऐसा ठगी हो सकता है फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले से जुड़े पूरे साइबर ठग गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।

 

Also Read: Muzaffarpur News: वाई-फाई से लैश है मुजफ्फरपुर का एक स्मार्ट पंचायत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment