Delhi Blast 2025: दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम हुए भीषण बम धमाके के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक के बाद एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठकें कीं। इस हाईप्रोफाइल बैठक के बाद, मामले की जाँच का जिम्मा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है। धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है और 24 से अधिक घायल हैं।

Delhi Blast 2025: शीर्ष अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने आवास पर पहली उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी शीर्ष अधिकारी शामिल हुए जिनमें-
- गृह सचिव गोविंद मोहन
- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका
- NIA के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते
- दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। दोपहर करीब 3 बजे बैठकों का एक और दौर चला, जिसमें जाँच की प्रगति की समीक्षा की गई।
NIA को सौंपी गई जाँच
बैठक का सबसे बड़ा नतीजा यह रहा कि दिल्ली पुलिस से जाँच लेकर NIA को सौंप दी गई है। दिल्ली पुलिस ने पहले ही इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली थी। अब NIA इस मामले को टेकओवर कर, आतंकी एंगल और इसके पीछे के पूरे नेटवर्क की जाँच करेगी। एजेंसियाँ इस धमाके का लिंक हाल ही में फरीदाबाद में जब्त किए गए 2900 किलोग्राम विस्फोटकों से भी जोड़कर देख रही हैं।
‘दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा’- गृह मंत्री
बैठकों के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक कड़ा संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा “दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हें इस घटना के पीछे के एक-एक दोषी को ढूँढ निकालने का निर्देश दिया है। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।”इससे पहले सोमवार रात को ही गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था और LNJP अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की थी।
यह भी पढ़े: भोजपुरी फिल्म ‘बकलोल्स’ का धमाकेदार टीज़र गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लॉन्च






