Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsउपायुक्त माधवी मिश्रा ने वृद्धा आश्रम की माताओं के साथ मनाया मदर्स...

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने वृद्धा आश्रम की माताओं के साथ मनाया मदर्स डे

Dhanbad News: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मातृ दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने आश्रम की बुजुर्ग महिलाओं के साथ केक काटा और उन्हें खाना खिलाकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं. वहीआश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने भी उपायुक्त को आशीर्वाद दिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आश्रम में खुश महिलाओं को देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. प्रशासन और संगठन उनकी हर समस्या का समाधान करने में रुचि लेता है। प्रशासन को जो भी समस्या मिली है, उसका समाधान किया जा रहा है।

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि इन माता-पिता की देखभाल करना सक्षम एवं सशक्त लोगों की जिम्मेदारी है. उन्होंने जिले के सभी सामाजिक संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों से आगे आकर आश्रम को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि इतना छोटा सा योगदान ऐसे कई अभिभावकों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

उपायुक्त ने आश्रम संचालकों से बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने और उनकी देखभाल करने का भी अनुरोध किया। आश्रम पहुंचने पर उपायुक्त का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

Also Read: Ranchi News: कांग्रेस जिला से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक बनाएगी भवन

मौके पर टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, आश्रम के अध्यक्ष  नौशाद गद्दी, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, सचिव डॉ डी शरण, सह सचिव सुरेन्द्र यादव, कार्यकारणी अध्यक्ष बी सुधीर, रवि शेखर सिंह,ओमकार मिश्रा,दीपक सोनी के अलावा बड़ी संख्या में आश्रम के बुजुर्ग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments