26.4 C
Ranchi
Wednesday, September 3, 2025

spot_img

Election Commission का दावा- किसी पार्टी ने शिकायत नहीं की, तेजस्वी बोले- रोज कर रहे हैं

पटना – Election Commission: बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सियासी घमासान जारी है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रोज शिकायत कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि 13 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल ने एसआईआर को लेकर कोई भी दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।

Election Commission: तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर लगाया ‘झूठ’ बोलने का आरोप

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि उनके बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पदाधिकारी रोज चुनाव आयोग में शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता है। उन्होंने चुनाव आयोग पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, “ये (चुनाव आयोग) रोज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहते हैं कि राजनीतिक दलों ने कोई शिकायत नहीं की। झूठ बोलने में तो चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा हमने कभी कहीं नहीं देखा।”

Election Commission ने दिए आंकड़े

चुनाव आयोग ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर को लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल से कोई दावा-आपत्ति नहीं आई है। हालांकि, आयोग ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 74,525 योग्य नागरिकों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

इसके अलावा, 17,665 मतदाताओं ने आवश्यक संशोधन के लिए दावा और आपत्तियां प्रस्तुत की हैं, जिनमें से 454 शिकायतों का निपटारा सात दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Nirsa News: मुगमा में CPI(ML) ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन दी श्रद्धांजलि

 

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
121,000SubscribersSubscribe

Latest News